अयोध्या में रामलला के मुकुट की शोभा बढ़ा रहे हैं एप्पल ग्रीन डायमंड के अद्वितीय रत्न

Shri Mi

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के लिए जो नया मुकुट रखा हुआ है। वह अद्वितीय रत्नों से सुसज्जित है। यह मुकुट एप्पल ग्रीन डायमंड की तरफ से प्रभु श्रीराम की सेवा में भेट की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह मुकुट कई तरह के पन्ने और एक अद्वितीय रूबी सहित कई अन्य उत्कृष्ट रत्नों से सुसज्जित है। मुकुट एप्पल ग्रीन डायमंड्स ब्रांड “जापान के डायमंड लाइट” के सौजन्य से मंदिर को प्राप्त हुआ है।

बता दें कि रत्न उद्योग में एप्पल ग्रीन डायमंड का बड़ा नाम है। एप्पल ग्रीन डायमंड का यह सहयोग बेहतर शिल्प कौशल और टिकाऊ रत्नों के माध्यम से आध्यात्मिक विरासतों को संरक्षित और समृद्ध करने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एप्पल ग्रीन डायमंड के संस्थापक और सीईओ अरुण थापर ने व्यक्तिगत रूप से मुकुट के लिए कीमती रत्नों का चयन किया। मुकुट के केंद्र में 35.81 कैरेट का अंडाकार बर्मी रूबी है, जो दोनों तरफ पन्ने से घिरा हुआ है। अपनी असाधारण गुणवत्ता और जीवंत रंग के लिए प्रसिद्ध बर्मी रूबी स्टोन, रत्नों की दुनिया में एक विशेष स्थान रखता है।

बर्मी माणिक्य एक बहुमूल्य पत्थर है, जिसे इसके गहरे लाल रंग और इसकी दुर्लभता के लिए खासा प्रसिद्धि मिली हुई है। बसंत पंचमी के मौके पर यह मुकुट रामलला को समर्पित की गई थी। रामलला का यह नया मुकुट अब उनकी शोभा को और बढ़ा रहा है।

अरुण थापर ने इसके लिए गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पूरी एप्पल ग्रीन डायमंड टीम के लिए यह बहुत गर्व का विषय है कि हम मंदिर में योगदान कर पाए और इसके लिए हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुकुट को सजाने वाले रत्नों को न केवल उनकी अद्वितीय सुंदरता के लिए चुना गया, बल्कि यह बेहद टिकाऊ भी है।”

मुकुट में छोटे-बड़े साइज के डायमंड, माणिक्य सहित कई रत्न जड़े हैं।

बता दें कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान सूर्यवंशी रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक हुआ। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close