नगरीय प्रशासन मंत्री ने बलरामपुर जिले का लिया जायजा

Shri Mi
7 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने जिला मुख्यालय बलरामपुर के नवीन बस स्टैंड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट, वार्ड क्रमांक 14 में निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क, जिला चिकित्सालय, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर व प्रधानमंत्री आवास तथा जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित विधानसभावार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे थे। उन्होंने नवीन बस स्टैण्ड में निर्मित दुकानों का आबंटन शीघ्र कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर को दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट व निर्माणाधीन हमर लैब का अवलोकन किया। श्री डहरिया ने हमर लैब यूनिट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में संचालित श्री धन्वंतरी क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा दवाई क्रय करने आये हितग्राहियों से दवाई में दी रही छुट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने श्री धन्वंतरी मेडिकल के संचालक से दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक दवाएं रखने के निर्देश दिये।

विधायक बृहस्पत सिंह, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रियंका शुक्ला,संचालक जनसंपर्क सौमिल चौबे, कलेक्टर कुंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,डीएफओ विवेकानन्द झा,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर नाराज हुए मंत्री

नगर पालिका बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 14 में निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई तथा उक्त सड़क की गुणवत्ता के जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत वार्ड क्रमांक 05 में ईश्वर मिंज के नवनिर्मित मकान का अवलोकन किया। उन्होंने हितग्राही से आवास के राशि की भुगतान संबंधी जानकारी ली। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच, कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी ली तथा समय पर पेंशन राशि हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देश दिये।

मंत्री ने कहा कुसमी सीएमओ को जारी करे कारण बताओ नोटिस

बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से आमजनों की समस्याओं के निराकरण की स्थिति, वाटर एटीएम, जल आवर्धन, प्रधानमंत्री आवास, पौनी पसारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। जल आवर्धन योजना के तहत् निकायों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए। भागीरथी नल-जल योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली तथा कार्य में प्रगति नहीं होने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुसमी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत राजपुर में स्वीकृत जल आवर्धन योजना को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा। प्रभारी मंत्री ने सभी नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के संबंध में चर्चा की। प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसे ग्राम पंचायतों के साथ जिले के सभी नगरीय निकायों में भी सुचारू रूप से संचालित किया जाना है।

मुख्यालय में पटवारियों की उपस्थिति करे सुनिश्चित

राजस्व विभाग की समीक्षा में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। उन्होंने पटवारियों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मंत्री डॉ. डहरिया ने भूमि संबंधी रिकार्ड जैसे नकल, खसरा, बी-1 लोगों को तत्काल मिल सके, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से पेयजल समस्या वाले गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। नल-जल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के साथ घरों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

मंत्री ने डीईओ से कहा निर्माण कार्य शीघ्र करें पूर्ण

जिले के प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल संचालन की स्थिति, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना तथा चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा की तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने को कहा।

डॉ.डहरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी लेते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हमर लैब को यथाशीघ्र प्रारम्भ करने को कहा, ताकि आम व्यक्तियों को लैब से संबंधित सभी सुविधाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हो सकें। हाट-बाजार क्लीनिक योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा हाट-बाजार क्लीनिक में आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये।

खादविज के लिए किसानों को न हो परेशानी

मंत्री डॉ. डहरिया ने उप संचालक कृषि से खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आगामी खरीफ फसल हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज भण्डारण करने को कहा। इसके साथ ही बैठक में गौठान, राशन, पेंशन, आंगनबाड़ी, बिजली बिल हाफ, लो-वोल्टेज, आदि के बारे में समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close