CG-बढ़ते कोरोना मामले,AIIMS व मेकाहारा के सभी वेंटिलेटर बेड भरे,इस आयु वर्ग में संक्रमण अधिक

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है।जिले में रायपुर और दुर्ग की स्थिति तो बेहद भयानक है। राजधानी रायपुर के सरकारी अस्पतालों में अब बेड करीब-करीब भरते जा रहे हैं। रायपुर की सीएमएचओ मीरा बघेल ने राजधानी में कोरोना की स्थिति को बेहद भयावह बताया है। मीरा बघेल ने बताया है कि राजधानी के दो बड़े अस्पतालों में अब वैंटिलेटर के बेड भर चुके हैं।CMHO मीरा बघेल ने बताया कि लक्षणों को इग्नोर करते हैं, देर से जांच कराते हैं, मरीजों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। आज के वक्त में एम्स के सारे वैंटिलेटर बेड भर चुके हैं, मेकाहारा के सारे वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं, माना के वेंटिलेटर बेड को आज से शुरू किया जा रहा है। ये एक बहुत ही भयानक स्थिति है, अभी भी वक्त है, अगर हम सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं”“अगर कमर में दर्द है, या फिर शरीर में दर्द है तो ये भी कोरोना के लक्षण हो सकता है, उसी तरह चार-पांच दिनों से सुस्ती, कमजोरी आ रही है, तो आप नहीं सोच पायेंगे कि ये कोरोना के लक्षण हैं, लेकिन ये भी कोरोना के लक्षण हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर इन लक्षणों को इन्नोर करते हैं या जांच नहीं कराते हैं तो आपकी जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाती है”।कोरोना का जो अभी संक्रमण फैला है, उनमें सबसे ज्यादा यंग ग्रुप के लोग शिकार बन रहे हैं। सीएमएचओ ने बताया है कि “स्वास्थ्य विभाग ने जो अभी जांच की है, उसमें पाया है कि इस बार संक्रमण यंग ग्रुप के लोगों में ज्यादा है। 21 से 59 साल के लोगों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है। और उनमें भी पुरूषों में संक्रमण ज्यादा है। 60 प्रतिशत पुरूष और 40 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हो रही है। नौजवानों में लक्षण आते हैं और चले भी जाते हैं, लेकिन जो घर में लोग रहते हैं उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाती है”।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close