VIDEO-हजारो हजार आंखों ने देखा..बिलासा एअरपोर्ट में पहला लैन्डिंग और ऑफ का नजारा…सुने किसने क्या कहा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—एक मार्च को बिलासपुरवासी शायद ही कभी भूले। क्योंकि इस तारीख ने बिलासपुर का नाम हवाई सेवा मानचित्र पर हमेशा हमेशा के लिए अमर कर दिया है। साल 1942 मं चकरभाठा एयरपोर्ट मे पहली बार अंग्रेजो का विमान  उतरा। इसके बाद 1954 के बाद चकरभाठा एयरपोर्ट को हमेशा के लिए मानो भुला दिया गया। यद्यपि इस दौरान करीब 35 साल पहले कुछ दिनों तक एअरटैक्सी चली। लेकिन समय के साथ उसे भी बन्द होना पड़ा। अब लम्बे संघर्ष के बाद कई पतली गलियों गुजरकर लोगों के सामुहिक प्रयास से एक मार्च को बिलासपुर से पहली नियमित विमान सेवा का आगाज हुआ। बिलासपुर की धरती पर पहली बार यात्री विमान सेवा की लैण्डिग और टेकआफ को शायद  ही कोई भुला पाए। पहली उड़ान को किसने किस नजर देखा..चलिए सुनते ही उन्ही की जुबानी..।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close