video-कुछ इस तरह निकली गुंडे की बारात..जब पुलिस की गाड़ी ने दिया धोखा..हथकड़ी में पैदल आया आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर– जिले की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है। रोज गुड़े बदमाशों पर कार्रवाई हो रही है। आज शहर वासियों को गुंडे की बारात देखने का भी मौका मिला। कारनामा उस समय हुआ जब पुलिस की गाड़ी आरोपी को लेकर कोर्ट जा रही थी। नेहरू चौक में गाड़ी बिगड़ गयी। पुलिस को हथकड़ी में आरोपी को कोर्ट तक पैदल ले जाना पड़ा। इस दौरान इस नजारा को देखने जमकर भीड़ देखने को मिली। इस दौरान हथकड़ी में चल रहे आदतन बदमाश पर पुलिस की कड़ी नजर रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           बीती रात तोरवा थाना क्षेत्र के बापूनगर में किसी अत्रात बदमाश ने घर के बाहर खड़ी मोटरसायकल और स्कूटी के आग के हवाले कर दिया। आग इतनी जबरदस्त थी कि मोटराायकल और स्कूटी का एक पार्ट काम लायक नहीं रह गया। कहने का मतलब दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गयी। मामले की शिकायल बापूनगर निवासी राहुल खुर्सल ने तोरवा थाना पहुंचकर की।

                 शिकायत के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी का जांच पड़ताल शुरू हुई। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली क्षेत्र का आदतन बदमाश शुभम लालपुरे निवासी बापूनगर को घटनास्थल के पास देखा गया था। आरोपी का कुछ दिन कपहले ही प्रार्थी से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर तत्काल शुभम लालपुरे को पुछताछ के लिए बुलाया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी शुभम लालपुरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत अपराध दर्ज किया। 

कोर्ट जाते समय बिगड़ी गाड़ी

                  जब आरोपी शुभम् लालपुरे को कोर्ट में पेश करने के लिए लाया जा रहा था। ठीक कोर्ट से कुछ दूरी पर यानि नेहरू चौक के पास गाड़ी बिगड़ गयी। प्रयास के बाद भी जब गाड़ी नहीं बनी तो आरोपी को हथकड़ी में ही पुलिस सुरक्षा के बीच पैदल कोर्ट तक लाया गया। इस दौरान इस नजारा को कई लोगों ने कैमरे में कैद किया। शहर में आम चर्चा रही कि बहुत दिनों बाद गुंडे की बारात को देखने का मौका मिला। वही पुलिस ने ऐसी किसी बात से इंकार करते हुए बताया कि गाड़ी बिगड़ने के कारण आरोपी को कोर्ट तक पैदल ले जाना पड़ा है। गाड़ी को मैकेनिक के हवाले किया गया है। बहरहाल पुलिस की इस कार्रवाई से नगरवासियों में हर्ष है।

close