Viral: सूट-बूट पहनकर गोलगप्पे और चाट बेचता है ये लड़का, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Shri Mi
3 Min Read

गोलगप्पे और चाट, ये दो भारत के सबसे फेमस स्ट्रीट फूड (Street Food) हैं. ये स्ट्रीट फूड आपको देश के कोने-कोने में देखने को मिल जाएंगे और वो इसलिए कि लोग ये खाना खूब पसंद करते हैं. चाहे दिल्ली हो या मुंबई या फिर कोई गांव ही क्यों न हो, आपको गोलगप्पे और चाट खाने को जरूर मिल जाएंगे. दिल्ली में मिलने वाले चाट और गोलगप्पे तो आपका दिल जीत लेंगे. सोशल मीडिया पर तो जगह-जगह के फेमस स्ट्रीट फूड बेचने वालों के वीडियोज अक्सर वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिन्हें चाट-पकौड़ियों को देख कर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे ही एक स्ट्रीट फूड वाले का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें खास बात ये है कि गोलगप्पे और चाट बेचने वाले साधारण कपड़ों में नहीं रहता, बल्कि सूट-बूट और टाई पहने दिखाई देता है. शायद ही आपने कभी किसी स्ट्रीट फूड वाले को ऐसे सूट-बूट पहनकर चाट-गोलगप्पे बेचते देखा होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूट-बूट पहने गोलगप्पे-चाट बेचने वाला यह लड़का पंजाब का रहने वाला है और महज 22 साल का है. वह सड़क किनारे खड़े होकर कई प्रकार के चाट, गोलगप्पे और दही भल्ला बेचता है. उसने अपने बेहद यूनिक ड्रेस कोड से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का किस तरह तरह-तरह के चाट बनाकर ग्राहकों को दे रहा है.

हाल ही में यूट्यूबर और फूड व्लॉगर हैरी उप्पल ने इस दुकान का दौरा किया है और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में यह भी बताया गया है कि लड़का सूट-बूट पहनकर क्यों गोलगप्पे और चाट बेचता है. बीते 24 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.लोगों ने यह वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इस लड़के को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रेरणास्रोत और युवाओं की ताकत बताया है तो किसी का कहना है कि ये यंग शेफ करोड़पति बनने की राह पर है. वहीं, कुछ यूजर्स ने लड़के की मेहनत को देखकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close