सीकर, चूरू और झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों से अधिक

Shri Mi

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इन चुनावों में 2019 के मुकाबले महिला एवं पुरूषों मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का अंतर कम हुआ है। 2019 में यह अंतर 2.24 प्रतिशत था जो कि 2024 के प्रथम चरण के चुनावों में 1.86 प्रतिशत रह गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीकर, चूरू एवं झुंझुनूं में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पूरूषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। सीकर में पूरूषों का मतदान प्रतिशत 56.26 जबकि महिला मतदाताओं का 58.92, झुंझुनूं में पूरूष 51.92 जबकि महिला मतदाता 54.03 प्रतिशत, चूरू में पुरूषों का 63.51 जबकि महिला मतदाताओं का 63.71 प्रतिशत मतदान रहा।

श्री गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 60.37 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण के लगभग 2 लाख 70 हजार मतदाताओं में से लगभग 1.63 लाख ने मतदान किया।

प्रथम चरण के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के 24,370 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 का मतदान प्रतिशत

गंगानगर : 67.21

बीकानेर : 54.57

चूरू : 64.22

झुंझुनूं : 53.63

सीकर : 58.43

जयपुर ग्रामीण : 57.65

जयपुर : 63.99

अलवर : 60.61

भरतपुर : 53.43

करौली-धौलपुर : 50.02

दौसा : 56.39

नागौर : 57.60

इन 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से अंतिम आंकडों के अनुसार, सर्वाधिक 67.21 प्रतिशत मतदान गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और सबसे कम 50.02 प्रतिशत मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है।

प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 14753060 वोट पड़े। इनमें 6814997 वोट महिलाओं, 7778928 पुरुषों और 164 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close