सिंचाई विभाग में अब ठेकेदार एक कम्प्यूटर से डाल सकेंगे सिर्फ एक टेंडर

Assembly Election 2023, माइनिंग विभाग,CG शिक्षक प्रतिनियुक्ति, CG Employees News, CG DSP Posting, विभागीय मंत्री,आदेश,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निगमों, मण्डलों, प्राधिकरणों, समितियों,,परिपत्र,सामान्य प्रशासन विभाग,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,केबिनेट,

mantralay_nightरायपुर।जल संसाधन विभाग ने अपने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए एक ही कम्प्यूटर से कई निविदाकारों द्वारा टेंडर दाखिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग के प्रमुख अभियंता ने निविदाकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि एक ही निविदा के लिए अनेक निविदाकर्ताओं द्वारा एक ही कम्प्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। निविदाकारों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा किसी एक निविदा विशेष के लिए अपना निविदा प्रस्ताव जिस निजी अथवा अन्य कम्प्यूटर के जरिये ऑन लाइन प्रस्तुत किया जा रहा है, उस कम्प्यूटर का इस्तेमाल उनके अलावा किसी अन्य निविदाकार द्वारा उसी निविदा के लिए ना किया जाए।

Join WhatsApp Group Join Now

                      प्रमुख अभियंता ने बताया कि निविदाकारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यदि वे बाजार के किसी सायबर कैफे के माध्यम से भी निविदा प्रस्तुत कर रहे हैं तो सायबर कैफे के उस कम्प्यूटर का इस्तेमाल उसके पूर्व के किसी अन्य निविदाकार द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। प्रमुख अभियंता ने बताया कि इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले निविदाकारों के निविदा प्रस्तावों को अमान्य कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग के 29 अक्टूबर 2014 के प्रावधानों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  किसान के परिजनों को सीएम का आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...