Weather Alert-बदला मौसम का मिज़ाज,3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट

Shri Mi
3 Min Read

Weather Alert/गुरुवार को कई शहरों में दिन के टेम्प्रेचर में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। रात की बात करें तो अधिकांश शहरों में पारा लुढ़का है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अक्टूबर में प्रदेश में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड रहेगी। नवंबर में ठंड का असर तेज हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के आगे बढ़ते ही मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन-रात दोनों ही पारे में एवरेज 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। पचमढ़ी सबसे ठंडा है, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारे में लुढ़का है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर महीने में मौसम ऐसा ही रहेगा। नवंबर में तेज सर्दी की शुरुआत होगी।Weather Alert

गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 32.8 डिग्री, इंदौर में 32.8 डिग्री, ग्वालियर में 32.9 डिग्री, जबलपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में 35 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि 12 अक्टूबर को सीधी में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका था। वहीं, ग्वालियर में पारा 37 डिग्री के पार ही रहा था। अब तापमान में गिरावट आ रही है। हालांकि, रात में कई शहरों में हल्की आंधी का असर रहा।

रात की बात करें तो पचमढ़ी में तापमान सबसे कम है। यहां पारा 15.8 डिग्री पहुंच गया है। ग्वालियर में तापमान 16.6 डिग्री पहुंच चुका है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, उमरिया, मलांजखंड, बैतूल, दतिया, धार, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे है।

अक्टूबर में तीनों मौसम का असर रहा
अक्टूबर में तीनों मौसम का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहा है। पहले पखवाड़े में भोपाल, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों अक्टूबर में ऐसी गर्मी पड़ी कि जैसे मार्च-अप्रैल का महीना हो। कई जिलों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा ही रहा।

अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में गुलाबी ठंड का असर भी रहा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव नहीं होने, राजस्थान से सूखी हवा के आने और धूप की तीव्रता 20% तक बढ़ने से गुलाबी ठंड का असर कम हो गया।पिछले चार दिन से बारिश और बादल छाए रहे। इस तरह अक्टूबर में बारिश का ट्रेंड भी बरकरार रहा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close