Weather: दक्षिण-पूर्वी साइक्लोन और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, तूफानी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Shri Mi
3 Min Read

Weather/मौसम विभाग ने राजस्थान में भयंकर बारिश और आंधी- तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सभी लोगों को तैयार रहने को कहा है। अलर्ट में संदेश दिया गया है- “ऑरेंज अलर्ट: BE PREPARED”। मौसम विभाग में रविवार शाम 5:30 बजे से राजस्थान के 17 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसका मतलब यह है एक्शन लिए जाने की जरूरत है। कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनें, पेड़ों को नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश के कई जिलों में आंधी का कहर शुरू हो गया है। नागौर जिले में तेज हवा चलने से टॉवर धराशाई हो गया।

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हो गया है, दूसरी ओर एक नया पश्चिमी विक्षोभ अलग से पश्चिमी राजस्थान में भी सक्रिय हो उठा है।

दोनों तरफ से उमड़ घुमड़ कर तेज हवा के साथ अलग-अलग बरसाती हवा के तूफानों का टकराव होगा। 28 से 30 मई तक लगातार ये साइक्लोनिक सिस्टम और साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इसके बाद एक और बैक टू बैक नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। जो पश्चिमी राजस्थान में तेज़ हवाओं के साथ बारिश करेगा।पूर्वी राजस्थान में यह रहेगा मौसम का मिजाज
पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की सम्भावना है। आगामी 3 दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटा, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।

बंगाल की खाड़ी और अरब की खाड़ी से मिल रहा हवाओं को मॉइश्चर
Weather/मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब की खाड़ी से भी पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर (नमी) की सप्लाई हवा में हो रही है। इन सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3 दिनों में सीवियर थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी, तेज तेज बादल गरजने और तेज बारिश होने की संभावना है।

आम जनता और किसानों से अपील
मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए आम जनता और किसानों से अपील की है कि बादल गरजने, बिजली कड़कने और बारिश के वक्त में किसी मजबूत और सुरक्षित स्ट्रक्चर के नीचे शरण लें। पेड़ या कच्चे स्ट्रक्चर के पास में खड़े ना हों।

पश्चिमी राजस्थान में तेज अंधड़ और तेज बारिश का अलर्ट
Weather/जयपुर में मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसमी तंत्रों के प्रभाव से रविवार को बीकानेर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ चलने, इस दौरान 70 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड की हवाएं और तेज बारिश, तेज बादल गरजने  की प्रबल संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close