औघड़ राम की समाधि पर भक्तों ने क्या किया ..पढ़ें खबर..फिर क्यों किया.अघोरन्ना परो मंत्र का जाप

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—कोनी स्थित अघोरपीठ में भक्त और समर्थकों ने औघड़ भगवान राम की समाधि स्थल पर श्री महाविभूति कलश स्थापित किया है। इस दौरान श्रद्धा भाव के साथ भक्तों ने अघोरी भगवान राम को याद किया। उनके चमत्कार को लेकर भक्तों ने आस्था जाहिर करने के साथ प्रकाश डाला। 
 
              कोनी स्थित अघोर पीठ सर्वेश्वरी समूह में श्री सर्वेश्वरी समूह से जुड़ें भक्त और आस्थावानों ने बाबा भगवान राम को याद किया। अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद अघोरेश्वर बाबा गुरूपद सम्भवराम के मार्गदर्शन में भक्तों ने भगवान राम की आराधना कर आशीर्वाद लिया। भक्तों ने अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम की समाधि पर परम दिव्य ‘श्रीमहाविभूति कलश’ की स्थापना कर अपना श्रद्धा भाव को जाहिर किया। इस अवसर पर भक्तों ने अघोरान्ना परो मंत्र:” का जाप भी किया। साथ ही बाबा के जीवन पर प्रकाश भी डाला।
 
        मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया।  सभी श्रद्धालु और भक्तों ने जयघोष भी किया।  पूज्य श्री का दर्शन लाभ कर अपने आप को भाग्यशाली बताया। कार्यक्रम में अरविंद कुमारसिंह,कृष्ण कुमार  टप्पू, छन्नू सिंह चौहान, आर के यादव, उमेश नारायण मिश्रा, राकेश दीक्षित, एनपी नायक, भगवानदास लाहोराणी,  अभिजीत तिवारी समेत शहर के कई गणमान्य और आस्थावन बाबा राम के सेवक मौजूद थे।
close