इंटरनेशनल नंबर से आ रहा WhatsApp कॉल? भारी नुकसान से बचना है तो करें ये काम

Shri Mi
3 Min Read

WhatsApp अब दुनियाभर में इंस्टैंट मैसेजिंग का सबसे पॉपुलर जरिया बन चुका है. लेकिन, बड़े स्तर पर इसके इस्तेमाल के साथ ही व्हाट्सऐप के जरिए साइबर क्राइम की चिंता भी लगातार बढ़ रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

साइबर ठग लोगों को इसके जरिए अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए हथकंडे की तरह इस्तेमाल भी करने लगे हैं. एक बार व्हाट्सऐप के जरिए फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

इस बार लोगों को अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सऐप कॉल के जरिए ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ये नंबर एथोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254) और वियतनाम (+84) जैसे देशों के कोड के साथ कॉल कर रहे हैं.

हालांकि, इन देशों के कोड के साथ व्हाट्सऐप कॉल आने के मतलब ये नहीं है कि जालसाज इन्हीं देशों के हैं. हम सबको पता है कि व्हॉट्सऐप पर कॉल इंटरनेट के जरिए होता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन इंटरनेशनल नंबरों को एजेंसियों ने भारत में ही कुछ जालसाजों को बेचा है.

कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी इस तरह की ठगी के बारे में जानकारी दी है. उनका कहना है कि कई इंटरनेशनल नंबरों से उन्हें व्हॉट्सऐप कॉल आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो अपने करीबियों और दूसरे लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने और ऐसे कॉल्स का रिप्लाई नहीं करने की अपील की है.

WhatsApp यूजर्स का इस तरह के कॉल्स बिना किसी बात के आ रहे हैं. ऐसे में सलाह है कि वो इस तरह के कॉल को फिलहाल इग्नोर करें. आप इस तरह के नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट भी कर सकते हैं. अगर आप किसी नंबर को ब्लॉक करते हैं तो इससे आपको इस नंबर से मैसेज, कॉल या स्टेटस अपडेट की जानकारी नहीं मिलेगी.
व्हाट्सऐप पर इन नंबर्स को ब्लॉक करने के लिए चैट खोलें और फिर More > Block > Block पर टैप करते जाएं. आप इस नंबर को Report contact > Block पर टैप करते रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
इसके अलावा आफा ऐप खोलकर सीधे More options > Settings पर टैप करें. यहां पर Privacy > Blocked contacts पर टैप कर सकते हैं. यहां Add here पर टैप करके आप उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं, जिन्हें आप ब्लॉक कर सकते हैं.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close