मेरा बिलासपुर

रिक्शा चालक रंगीला ने दी…जान से मारने की धमकी..पुलिस ने बताया..आदतन शराबी से तंग..बीबी बच्चों ने भी छोड़ा साथ

बिलासपुर—पुलिस ने ऐसे आदतन शराबी को गिरफ्तार किया है। जिसने शराब के लिए पैसा नहीं देने पर सवारी को पीट दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन शराबी है। शराब की आदतों से आरोपी के माता पिता असमय मौत के मुंह में चले गये है। तंग आकर पत्नी और बच्चों ने भी साथ छोड़ दिया है। बहरहाल लोगों के लिए आतंक साबित हो रहे शराब को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराय दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तोरवा पुलिस ने आदतन शराबी और लोगों से शराब के लिए रूपया नहीं मिलने पर मारपीट करने वाले रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। जब तब लगातार मारपीट की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में रीवा शाहपुर मध्यप्रदेश निवासी की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा गया है।

पीड़ित ने बताया कि वह बुधवारी में गुपचुप का कारोबार करता है। आरोपी जब तब शराब के लिए रूपयों की मांग करता है। एक बार फिर आरोपी ने शराब के लिए रूपया मांगा। नहीं दिये जाने पर आरोपी एन गोपाल राव ऊर्फ रंगीला ने गाली गलौच करते हुए मारपीट किया है। रंगीला ने जान से मारने की धमकी भी दिया है।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी बुधवारी बाजार आरपीएफ कॉलोनी नवयुवक क्लब के पास रहता है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी शऱाब की आदतों के कारण माता पिता की घुट घुट कर मौत हो गयी है। पत्नी और बच्चों ने भी साथ छोड़ दिया है। जीवन यापन के रिक्शा चलाता है। और रात में मंदिर के सामने सो जाता है। आरोपी रिक्शा चला कर जीवन यापन कर रहा है ।मंदिर के बाहर सोता है। आरोपी को रिमांड पर न्यायालय के सामने पेश किया  गया है।

                   

Back to top button
close