WHO प्रमुख कोरोना पॉजिटिव,क्वारंटाइन में रहेंगे

Chief Editor

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के महानिदेशक, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव पाया गया है। इसी कारण वे आने वाले दिनों में क्वारंटाइन में रहेंगे, ताकि वे अन्य लोगों के संपर्क से दूर रह सकें।बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अब भयंकर रूप ले लिया है। इसका कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 46,809,252 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,205,194 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 33,753,770 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

close