चोरी का आरोपी पकड़ाया..एसडीएम कार्यालय को बनाया निशाना..किचन का सामान किया था पार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— मस्तूरी पुलिस ने चार दिन पहले मस्तूरी स्थित तहसील क्षेत्र के कमरे से गायब किचन सामग्रियों को जब्त कर चोरी के आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी ने पूछताछ दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी स्थित तहसील कार्यालय प्रांगण में अधिकारियों की लंच व्यवस्था के लिए एक कमरा है। कमरे में रसोई की सारी सामाग्रियों को रखा गया है। 24 फरवरी को थाना पहुंचकर प्रार्थी लहन सिंह मरकाम ने बताया कि कमरे का ताला तोड़कर किसी ने किचन का सारा सामान पार कर दिया है। किचन के अन्दर गैस सिलेन्डर, गैस चूल्हा, कूकर, स्टील की दो गंजी एक कढ़ाई, दो तीन फायबर का प्लेट, चम्मच को पार किया गया है।

                प्रार्थी लहन सिंह की शिकायत पर 24 फरवरी को अपराध दर्ज किया गया।  मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू हुई। मामले में संदेही ललुवा ऊर्फ प्यारेलाल मधुकर को पकड़कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

close