पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब बिना हेलमेट दो पहिया चलाने वालों पर दो सौ रूपए का चालान काटा जाएगा। 12 तारीख को शासन ने सूचना प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को भेज दिया है। मालूम हो कि इसके पहले शासन ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर पांच सौ रूपए चालान काटने का आदेश जारी किया था। जिसे लेकर लोगों ने खासा विरोध किया। कुछ संगठनों ने सरकार से मांग की थी कि पांच रूपए बहुत ज्यादा है। चालान राशिक को कुछ कम किया जाए।
लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गुरूवार को सभी जिला मुख्यालयों को निदेशित किया है कि चालान की राशि को कम कर दो सौ रूपए किया जाता है.।