आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की ड्यूटी अब विभागीय कामो मे ही लगेगी,दूसरे कामो मे ड्यूटी नहीं लगाने का आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

balrampur,collector,news,chhattisgarh,chhattisgarhबलरामपुर।कलेक्टर हीरालाल नायक ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुख एवं सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देषित किया है कि जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विभागीय कार्य के अलावा अन्य विभाग के कार्य न करवायें।कलेक्टर द्वारा जारी निर्देष में कहा गया है कि भारत शासन द्वारा 08 मार्च से राष्ट्रव्यापी पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान को समग्र पोषण हेतु प्रधानमंत्री के अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान के रूप में चिन्हांकित किया गया है एवं इस विषय पर लगातार भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है तथा कुपोषण की रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर इस अभियान को सफल बनाते हुए समय-सीमा में अभियान अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव सहायिकाओं को अनेक कर्तव्यों का संपादन करना होगा। जिसके लिए उनका सम्पूर्ण ध्यान इस अभियान को सफल बनाने पर सकेन्द्रित रखना होगा। इस हेतु कलेक्टर ने निर्देषित किया जाता है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किसी भी स्थिति मे अन्य कोई भी कार्य न लिया जावे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close