गरीब महिला की कलेक्टर से गुहार..कहा…जबरदस्ती खाली करवा रहे जमीन..जमीन माफिया जता रहा अधिकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—  लिंगियाडीह निवासी गरीब और बृद्ध महिला ने कलेक्टर प्रशासन से लिखित में जमीन माफिया के खिलाफ शिकायत की है। महिला ने बताया कि पिछले चालिस साल से वर्तमान जमीन पर उसका कब्जा है। जमीन पर मकान भी बना हुआ है। लेकिन जमीन माफियों ने फरमान जारी किया है कि मकान तोड़कर जमीन पर कब्जा करेंगे। फरमान के बाद परिवार के सदस्य काफी दहशत में है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            जिला कार्यालय पहुंचकर लिंगियाडीह निवासी ने बताया कि उसका नाम सोनिया साहू पति रामाधीन साहू है। अपोलो अस्पताल के सामने रामनगर कालोनी सरकंडा थाना में निवास करती है। पिछले 40 साल से जिस जमीन पर मकान बनाकर रह रही हूं उसको जमीन माफिया हड़पना चाहते हैं। महिला ने बताया कि जमीन माफिया डरा धमका कर जमीन को हथियाना चाहते हैं। धमकी देते हैं  कि जमीन पर उनका हक है। यदि खाली नहीं किया गया तो् मकान को तोड़कर कब्जा करेंगे।

            महिला ने बताया कि यदि जमीन माफिया ने घर तोड़ा तो हम कहीं के नहीं रह जाएंगे। इसलिए  गरीब परिवार के हितों की रक्षा की जाए।

close