पुलिस कप्तान से किया सकरी चोरी मामले का खुलासा,3 आरोपी गिरफ्तार,हिस्ट्रीशिटर भी शामिल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर-पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बिलासागुड़ी में बुधवार को सकरी चोरी मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 3 और 4 जुलाई की दरमियानी रात पुलिस वाले के घर में चोरी के आरोप में ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से चोरी की सामग्री  को भी जब्त कर  लिया है।पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने आज बिलासागुड़ी में 3 और 4 जुलाई की दरमियानी रात पुलिस वाले के घर में चोरी मामले का खुलासा किया है।  पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना के दिन जवान अपने ड्यूटी पर तैनात था ।इसी दौरान देर रात्रि चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर जेवर के अलावा नगद पर हाथ साफ किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई। इसी बीच में मुखबिर से जानकारी मिली की कुछ संदेही क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। पुलिस में 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें से एक संदेही देवेंद्र दोडल पुराना अपराधी भी है।  एक अन्य मामले में जेल भी जा चुका है। दबाव डालने के बाद देवेंद्र डोडल ने पुलिस जवान के घर चोरी की बात को स्वीकार किया। साथ ही उसने अपने साथियों का नाम भी बताया। देवेंद्र तो़डल ने बताया की अपने साथी गोलू गौड़ और राजा बंजारे के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया है।तीनों ने बताया कि चोरी की रकम नाली में छुपा कर रखा है। लॉकडाउन के बाद सामान्य स्थिति होने पर रकम को निकालने का प्लान था। पता साजी के बाद पुलिस ने रकम समेत नगद को बरामद किया है।

close