फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को मिला ‘यू’ प्रमाण-पत्र, इस दिन होगी रिलीज

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने अनरिस्ट्रिक्टेड (U) प्रमाण-पत्र जारी किया है.फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार बी ने कहा, “हमें पता था कि यही होगा. अंतत: ऐसा ही हुआ. उमंग ने एक बयान में कहा, “टीम और मुझे पता था कि हमने क्या बनाया है. यह एक सिनेमा है, कोई प्रोपेगैंडा नहीं और अब सेंसर बोर्ड ने इस बात को सत्यापित कर दिया है. जिसे हम कहते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल के लिए बहुत कृतज्ञ और उत्साहित हूं. आशा करता हूं कि दर्शक इस फिल्म का आनंद लेंगे, जो मेरे लिए अबतक की सबसे कठिन फिल रही है. मोदी के जीवन के शुरुआती दिनों से प्रधानमंत्री बनने तक की जीवन यात्रा को दर्शाने वाली फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी, जिस दिन प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close