बिलासपुर लोकसभा-बीजेपी के अरुण साव को मिला जीत का सर्टिफिकेट,इतने वीटो से हुई जीत

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुरलोकसभा की बिलासपुर सीट मे वोटो की गिनती पूरी हो गई है।जो आंकड़े सामने आ रहे है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव ने बिलासपुर लोकसभा का चुनाव एक लाख इकतालीस हज़ार एक सौ इकसठ वोट के अंतर से जीत लिया है।इस चुनाव मे उन्हे 52 फीसदी से ज्यादा वोट मिले है।जो आंकड़े आ रहे है उसके मुताबिक इस इलैक्शन मे बीजेपी के अरुण साव को 634559 , कॉंग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 492796, बसपा के उत्तम दास गुरु गोसाई को 21180, और गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के नंदकिशोर राज को 5259 वोट मिले है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस तरह अरुण साव ने 141763 मतो के अंतर से बढ़त बनाई।बिलासपुर सीट मे बीजेपी को 52.47 प्रतिशत,काँग्रेस को 40.75 प्रतिशत बसपा को 1.75 और गोंगपा को 0.43 प्रतिशत वोट हासिल हुए है।

2014 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी ने 176436 के अंतर से जीत हासिल की थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने अरुण साव को पूर्व विधायक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले,बिलासपुर मेयर किशोर रॉय,हर्षिता पाण्डेय,भूपेंद्र सवन्नी की मौजूदगी में सर्टिफिकेट दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close