महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के साथ हाई कोर्ट अधिवक्ताओं ने अरपा किनारे किया पौधरोपण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने रविवार को अरपा नदी के किनारे पौधरोपण किया। इस अवसर पर हाई कोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा सहित अधिवक्ता गण मौजूद थे ।पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य अंतर्गत महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के निर्देशन में समस्त शासकीय विधि अधिकारियों , पैनल अधिवक्ता, उच्च न्यायलय प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन व स्टाफ़ के द्वारा सेंदरी में अरपा नदी तट के पास रविवार को प्रातः ८ बजे सघन वृक्षारोपण किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे क़रीब ५०० पौधे रोपित किए गये । सतीश चंद्र वर्मा के अनुसार सामाजिक प्रतिबद्धता के इस क़दम को आगे और बढ़ाया जाएगा।

वन विभाग के द्वारा भी इस पुनित कार्य में सहयोग किया किया गया औऱ सामाजिक कार्यकर्त्ता अरपा समर्पण के द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया है ।

आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम मे महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति वर्मा सहित अतिरिक्त महाधिवक्ता अलोक बख्शी, अवध त्रिपाठी, सलीम काज़ी, सुनीता जैन, संदीप दुबे, सुशोभित सिंह, आदित्य शर्मा, मधुलिका सिंह, आशा जी, अरविन्द दुबे, सुरेंद्र सिंह राजपूत, शशांक उपाध्याय, देवेश वर्मा, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सतीश गुप्ता, धीरेन्द्र पाण्डेय, आस्था शुक्ला, अफ़रोज़ खान, गुरुदेव शरण, प्रशांत गुप्ता, नरेश शर्मा, आदित्य तिवारी, सुभाष यादव, राहुल मिश्रा, विक्रम दीक्षित, अर्चना दुबे, अनसुईया राजपूत स्वाति उपाध्याय सहित सैकड़ो अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण आंदोलन मे भाग लिया एवं अरपा माँ को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाधिवक्ता ने सामाजिक कार्यकर्ताओ को राज्य शासन से सभी प्रकार के संशाधन उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close