रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिए लाखो

Shri Mi
2 Min Read

हसौद।हसौद थाना क्षेत्र के आसपास के गांव में रेलवे में नौकरी लगाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। गिरोह सदस्य अपने आप को रेलवे में पहुंच वाला बताकर जनता को ठग रहे हैं।गिरोह ने तकरीबन 40 से 50 लोगों से 8 से 10 लाख प्रति व्यक्ति की ठगी की है। इस बात की शिकायत हसौद थाने में दर्ज कराई गई। आज तक इतने बड़े मामले की जांच शुरू नहीं हो सकी है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने हसौद थाने में लिखित शिकायत की है कि अर्जुन बर्मन, भरत कश्यप, दीपक कश्यप, दिलीप कश्यप जो जांजगीर जिले के हसौद निवासी हैं उक्त चारों लोगों ने क्षेत्र में 10 लोगों से 9-9 लाख लेकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल नब्बे लाख से एक करोड़ रुपए तक की ठगी की है। आरोप है कि अर्जुन बर्मन और अन्य तीन ने डीआरएम कोटा से रेलवे में नौकरी लगवाने की गारंटी है कहकर क्षेत्र के लोगों से पैसे की ठगी कर ली और बकायदा पहले 2 लोगों का उदाहरण देकर कि हमने इन दोनों की नौकरी लगाई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसके बाद यह यहीं नहीं रुके बल्कि कथित तौर पर बकायदा नौकरी की जॉइनिंग लेटर देकर अपने साथ दिल्ली ले गए और उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली के रेलवे स्टेशन के पास बुला कर वापस भेज दिया जाता था और तो और उनको सैलरी के नाम पर कैश डिपॉजिट एटीएम से उनके खाते में जमा करा दी जाती थी। दो-तीन महीने बाद खाते में पैसा डालना भी बंद कर दिया और अधिकारी ट्रांसफर हो जाने का बहाना बनाया। जब शिकायतकर्ता को लगा कि उसके साथ ठगी हो रही है तो उसने अर्जुन बर्मन से बात की पर लगातार उसको कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर उसने ठगी का मामला अर्जुन और अन्य तीन के खिलाफ थाने में दर्ज कराया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close