शिक्षाकर्मी संविलयन:आठ साल का बंधन और वेतन विसंगति दूर करना पहला लक्ष्य,विकास राजपूत बोले-5 जुलाई को घेरेंगे विधानसभा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के संचालक विकास सिंह राजपूत,चन्द्रदेव राय,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व केदार जैन के नेतृत्व मे हुए महाआंदोलन के बाद गठित कमेटी के रिपोर्ट सौपने के बाद अम्बिकापुर के जनसैलाब व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपस्थिति मे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के घोषणा की शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जायेगा।फिर आठ साल के कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मंजूरी छ.ग.सरकार के केबिनेट बैठक मे मन्त्रिमण्डल द्वारा करने के बाद शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय ने अपने पहले ही बयान मे मन्त्रिमण्डल के द्वारा आठ वर्ष के बन्धन व वेतन विसंगति पर निर्णय नही करने पर विरोध दर्ज कराया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

और उसी सम्बन्ध मे 22 जून को शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा का बैठक बुलाया गया और बैठक मे मोर्चा संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय उपस्थित हुए जबकि तीन अन्य मोर्चा संचालक बैठक से दूरी बनाकर रखे 23 जून के बैठक मे मोर्चा द्वारा 25 जून व 30 जून को मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल शासन द्वारा गठित कमेटी के सदस्यो से मुलाकात कर विसंगति पूर्ण संविलियन मे संशोधन कर विसंगति रहित संविलियन के सम्बन्ध मे चर्चा कर एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मियों के हित मे निर्णय लेने की मांग को रखा जायेगा।

इस संबंध मे सीजीवालडॉटकॉम से चर्चा करते मोर्चा संचालक विकास सिंह राजपूत ने बताया की शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय की अहम बैठक 22 जून को कलेक्टर गार्डन रायपुर मे रखा गया था जिसमे सरकार व शासन द्वारा विसंगतिपूर्ण संविलियन वर्ष बन्धन कर किया गया जिसका शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा ने पुरजोर विरोध करते हुए मन्त्रिमण्डल द्वारा लिए गये विसंगतिपूर्ण संविलियन पर संशोधन कर वेतन विसंगति दूर कर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान सहित संविलियन के बाद सातवां वेतनमान प्रदान कर एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मियों के हित मे एक ऐतिहासिक निर्णय की मांग को लेकर मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल 25 जून व 30 जून को सभी सम्बन्धित अधिकारियो व इस बीच मुख्यमंत्री सहित मन्त्रिमण्डल के सदस्यो से मुलाकात कर विसंगति पूर्ण संविलियन मे संशोधन करने का आग्रह करेंगे और आग्रह व निवेदन के बाद भी वेतन विसंगति व वर्ष बन्धन को दूर करने का निर्णय सरकार व शासन द्वारा नही लिया जाता है।

तो प्रदेश के पूरे एक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मी पूरी एकजुटता से विसंगति रहित संविलियन की मांग को लेकर विधान सभा सत्र के दौरान 5 जुलाई को वादा निभाओ सबका संविलियन रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है और विकास सिंह राजपूत ने विश्वास व्यक्त किया है की विसंगति पूर्ण संविलियन के विरोध मे मोर्चा के पांचो संचालक सहित अन्य शिक्षाकर्मी हीत मे कार्य करने वाले सभी शिक्षाकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close