सीयू में कुलपति ने आईटी के छात्रों से किया संवाद

Chief Editor
1 Min Read

it stu

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में गुरुवार  को सायं 4 बजे से एक संवाद- आपके साथ कार्यक्रम के तीसरे चरण में कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र-छात्राओँ ने रोजमर्रा के दिनों में आने वाली परेशानियों के अलावा पढ़ाई के पारंपरिक तौर-तरीकों को बदलने और उन्हें वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर से एकरूप करने पर बल दिया। जिसके जवाब में प्रोफेसर गुप्ता ने विद्यार्थियों के ओर से आ रहे ऐसे रचनात्माक सुझावों की सराहना की।

विश्वविद्यालय में कुलपति  के छात्रों से सीधे संवाद की यह कड़ी 24 सितंबर  से शुरू हुई है जो प्रत्येक गुरुवार को जारी रहेगी। इस दौरान सभागार में कुलपति और विद्यार्थियों के अतिरिक्त शिक्षक या अन्य कोई मौजूद नहीं होता। इस व्यवस्था का सकारात्मक पक्ष यह है कि विद्यार्थी निर्भीक होकर सीधे संस्था प्रमुख के आगे अपनी बातों को रख सकते हैं।

close