18 अध्यक्षोँ को मंत्री का दर्जा, मिल गई लाल बत्ती

Chief Editor
2 Min Read

lal batti

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । राज्य शासन ने विभिन्न आयोग, निगम और मंडल अध्यक्षों को कैबिनेट एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है। मंत्रालय (महानदी भवन) से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सात अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री और 11 अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।

               कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्षों में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यश्र  श्याम बैस, छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष  शिवरतन शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष  देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष  सलीम अशरफी, छत्तीसगढ़ पर्टन मंडल के अध्यक्ष  संतोष बाफना एवं छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष  युद्धवीर सिंह जूदेव शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष  कृष्णा राय, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष  छगन मूंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  कमल भंजदेव, छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  दीपक साहू और बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पांडेय को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।

close