10वीं, 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू, जान लें ये गाइडलाइन

Chief Editor
2 Min Read

CBSE Board Exams 2022:  सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रहीं हैं. पहले दिन 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की शुरुआत केवल वोकेशनल सब्जेक्ट से होगी. इन परीक्षाओं के लिए पूरे देश में कुल 7412 परीक्षा केंद्र होंगे, वहीं विदेशों में 133 केंद्र होंगे. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं को मिलाकर लगभग 34 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. दसवीं की परीक्षा जहां 24 मई तक चलेंगी वहीं 12वीं की 15 जून तक. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कक्षा 10 के छात्र परीक्षा के पहले दिन पेंटिंग और कुछ भाषा के प्रश्नपत्रों के लिए उपस्थित होंगे. पहला बड़ा पेपर 27 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा और साहित्य है। वहीं कक्षा 12 के छात्र पहले दिन एंटरप्रेन्योरशिप एंड ब्यूटी एंड वेलनेस पेपर देंगे। कक्षा 12 के छात्रों के लिए पहला बड़ा पेपर 2 मई को हिंदी का होगा. 

परीक्षा के दिन के लिए निर्देश

  • उत्तर लिखने से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पर उल्लिखित विषय-विशिष्ट और सामान्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  • उत्तर पुस्तिकाओं और अतिरिक्त शीटों पर दिए गए स्थान पर रोल नंबर और अन्य विवरण स्पष्ट लिखावट में लिखें.
  • अतिरिक्त शीटों को उचित क्रम में व्यवस्थित करें और निरीक्षक को जमा करने से पहले उन्हें उत्तर पुस्तिका के साथ बांध दें.
  • अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंच जाएं.
  • COVID-19 दिशानिर्देशों और परीक्षा केंद्र दिशानिर्देशों का पालन करें.
  • फेस मास्क पहनें, अपना हैंड सैनिटाइजर साथ रखें.
  • परीक्षा स्थल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न लाएं.
  • सभी परीक्षा के दिनों में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ रखें.
  • टर्म 2 का सिलेबस, सैंपल पेपर और क्वेश्चन बैंक डाउनलोड करने के लिए छात्र nic.in पर जा सकते हैं.
close