अवैध शराब ले जाते 2 गिरफ्तार, 51 लीटर महुआ शराब व 1 मोटरसाइकिल जप्त

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मस्तूरी पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते दो लोगों की गिरफ्तारी की है, जिनसे 51 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 1 मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीडी 3836 जप्त की है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध शराब के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है।  27/ 8/2023 को इस पर अंकुश लगाने की दिशा में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर वे गश्त में थे ।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पेंडरी से लीलागर नदी के एनीकट के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बी डी 3836 से अवैध महुआ शराब प्लास्टिक की पनियों में भरकर रखे हुए पकड़ा ।

आरोपी (१) अंकित केंवट, पिता रेवाराम केंवट उम्र 20 वर्ष (२) रघु खांडेकर, पिता स्वर्गीय महा खांडेकर उम्र 19 साल, दोनों निवासी बुटरा भंवर थाना मुलमुला, जिला जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़, के कब्जे से एक बोरी में तीन-तीन लीटर क्षमता वाली पन्नी से भरी हुई 11 नग एवं 1 काले रंग के बैग में 3 -3 लीटर क्षमता वाली पन्नी में भरी हुई 6 नग कुल जुमला 17 नग, मात्रा 51 लीटर कीमती 10200/ रुपया एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बी 3836 को जप्त किया गया।

उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर दोनों ही आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी रविंद्र अनंत, प्रधान आरक्षक 342 तेज कुमारb रात्रे,आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे, रामसनेही साहू, शशीकरण कुर्रे एवं अरविंद कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close