सोने की बिस्किट बरामद ..व्यवसायी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया..किया ईनाम का एलान..पढें पूरी खबर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट ने सोने की बिस्किट चोरी कर बेचने के फिराक में दुकान पहुंचे नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि 20 ग्राम सोने की बिस्किट को रायगढ़ स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान चोरी की है। 
 
                       एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि एन्टी क्राईम टीम के सदस्य बलबीर सिंह को 12 मार्च को जानकारी मिली कि चिंगराजपारा की एक नाबालिग लड़की सोने के 10-10 ग्राम के 2 सोने के बिस्कीट बेचने के फिराक में सराफा बाजार गयी है। नाबालिग के साथ उसके दो दोस्त भी हैं। और सोना गलाने वाले व्यापारियों से सम्पर्क कर रही है।
 
             इस बीच पुलिस टीम को पूरे मामले में नजर रखने को कहा गया। जानकारी मिली कि चिंगराजपारा निवासी नाबालिग लड़की अपनी बुआ के साथ रायगढ स्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिल अग्रवाल के शादी कार्यक्रम में गयीथी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग लड़की ने पूजा की थाली से सोने के दो बिस्कीट कुल वजन 20 ग्राम को चुपचाप उठाकर छिपा लिया। सोने की बिस्किट की कीमत करीब 1 लाख 10 रूपए से अधिक है।
 
             वैवाहिक कार्यक्रम के बाद ल़ड़की अपने घर बिलासपुर आ गयी। सोने की बिस्किट गायब होने की जानकारी अनिल अग्रवाल को भी नहीं हुई। एन्टी क्राईम एण्ड सायबर युनिट बिलासपुर प्रभारी हरविंदर सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अनिल अग्रवाल को रायगढ फोन लगाया। व्यवसायी ने दुख जाहिर करने के साथ बताया कि मै अपनी बरसो पुरानी कामवाली की नाबालिग भतीजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे। 
 
        उमेश कश्यप के अनुसार इसके बाद एन्टी क्राईम टीम ने नाबालिग लडकी और उसके दोस्तो से सोने के दोनो को बरामद किया।
 
              बरामद बिस्किट को अनिल अग्रवाल के जीजा विनोबानगर निवासी राजेश सिंघल को सौंपा गया। पुलिस की सक्रियता के मद्देनजर राजेश सिंघल ने तत्काल 11000 रूपए नगद पुरस्कार का एलान किया। उमेश कश्यप ने बताया कि ईनाम की राशिक को समाज सेवी संस्था मातृ छाया को बच्चों पर खर्च किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close