2000 note news: 2000 का नोट बंद, पर घबराएं नहीं, बैंक जाकर एक दिन में बदल सकते हैं इतने रुपये

Chief Editor
3 Min Read

2000 note news/नई दिल्ली/आरबीआई के फैसले ने एक बार फिर 8 नवंबर 2016 की याद ताजा कर दी है। सरकार ने अब 2,000 रुपये का नोट बंद करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद चारों तरफ यही चर्चा हो रही है। आरबीआई ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं, जिससे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आपके पास 2000 के नोट इकट्ठा रखे हैं तो फिर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आप इन्हें आराम से बदल सकते हैं। नोट बदलने के लिए आपको बैंक जाना होगा, जहां से 500 के साथ दूसरे नोट मिल जाएंगे। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि नोट कब से चेंज कर सकेंगे और एक दिन में एक्सचेंज की सीमा रखी गई है।

आरबीआई के मुताबिक, आप अपना पैसा आराम से एक्सचेंज कर सकेंगे। आप 23 मई 2023 से अपने 2,000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं, जिसके लिए आपको बैंक जाना होगा। एक दिन में 2,000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं। इस हिसाब से एक दिन में केवल 2,0000 रुपये ही बदल सकते हैं।2000 note news

यह प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। आपने तय तारीख तक यह काम नहीं कराया तो आपका नोट रद्दी हो जाएगा, जो आपके लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं होगा। मोदी सरकार ने अपने पहले शासन काल में भी नोटबंदी कर भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी करारा प्रहार किया था। इसके बाद अब 2,000 का नोट बंद करना किसी बड़े फैसले से कम नहीं है।

2000 के नोट की कब छपाई हुई थी बंद
जानकर हैरानी होगी कि मार्केट में भले ही 2,000 रुपये का नोट अब तक दौड़ रहा था, लेकिन सरकार इसकी छपाई काफी समय पहले बंद करा चुकी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने बैंक नोट्स की प्रिटिंग 2018 और 19 में बंद कर दी थी। सरकार ने जब से 2000 रुपये शुरू किए बाकी नोट्स मार्केट में काफी कम दिख रहे थे। अब एक बार फिर मार्केट में छोटे नोट्स की मात्रा बढ़ने की उम्मीदी है।2000 note news

close