नित नये रिकॉर्ड कायम कर रहे महंगाई राहत कैम्प – 5 करोड़ के पार पहुंचा गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा

Chief Editor
2 Min Read
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प सफलता की ऊंचाइयां छूते हुए नित नये रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। कैम्पों में महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त कर आम लोगों के चेहरों पर सुकून नजर आ रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैम्पों के प्रति लोगों के उत्साह का आलम यह है कि एक माह से भी कम समय में ही गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा 5 करोड़ के पार पहुंच चुका है। शुक्रवार शाम तक 5.09 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, जबकि लाभान्वित परिवारों की संख्या भी 1.11 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 39.01 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 66.51 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 7.23 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 73.32 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 42.86 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.86 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 36.69 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 61.68 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 89.20 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 89.20 लाख  से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

close