Monsoon Update: बढ़ेगा गर्मी का प्रको,हीटवेव का अलर्ट,इस दिन से मौसम बदलने का अनुमान

Shri Mi

Monsoon Update, Aaj ka weather/मई की शुरुआत भले ही कम गर्मी के साथ हुई हो, लेकिन अगले सप्ताह के तेज गर्मी पड़ सकती है। 9 जिलों में 7-8 मई को दिन गर्म रहने के साथ यहां हीटवेव (Heatwave Alert) चलने की संभावना है। राजस्थान के जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Update, Aaj ka weather/मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में आज से अगले तीन दिन मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा। पश्चिम से आने वाली गर्म हवा से राजस्थान में तापमान(Heatwave Alert)  बढ़ेगा। जो 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Monsoon Update, Aaj ka weather/बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, कोटा, बारां में तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है। साथ ही इन जिलों में दोपहर में हीटवेव भी चलने की संभावना है। इसे देखते हुए यहां के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Monsoon Update, Aaj ka weather/राजस्थान में इस सीजन अप्रैल और मई में अब तक गर्मी कंट्रोल रही है। यहां एक भी दिन किसी भी शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा है। शनिवार को पिलानी में तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ है। इसी तरह कल गंगानगर में 42.1, अलवर में 41.8, धौलपुर-बारां में 41.4, सीकर के फतेहपुर में 41.9, करौली-सीकर में 41 और बीकानेर, फलौदी, कोटा में 40-40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

9 मई से बदलेगा मौसम

Monsoon Update, Aaj ka weather/मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश समेत पूर्वी भारत के जिलों में एक नया वेदर सिस्टम 8 मई से एक्टिव होगा। इस सिस्टम का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में 9 मई से मौसम में बदलाव आएगा और यहांआंधी चलने के साथ कई जगह बादल छाएंगे। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Monsoon Update, Aaj ka weather/मध्यप्रदेश में दिन के साथ अब रात भी तपने लगी हैं। ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ा है। शनिवार रात 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। 27.3 डिग्री के साथ गुना की रात सबसे गर्म रही।

Monsoon Update, Aaj ka weather/अधिकतर जिलों में शनिवार को दिन का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शाजापुर, नौगांव और खजुराहो में पारा 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म(Heatwave Alert)  रहे।

मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक प्रदेश में आंधी, बादल और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी, जबकि पूर्वी-दक्षिण हिस्से यानी नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत 13 जिलों में बादल-आंधी वाला मौसम रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि ईरान की ओर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से 6 और 7 मई को पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सामान्य से साढ़े 4 डिग्री तापमान ज्यादा होने पर हीट वेव चलने लगती है। इस कारण हीट वेव का (Heatwave Alert) असर भी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के साथ-साथ राजधानी रायपुर में तेज गर्मी पड़ रही है। रविवार को गर्मी का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजधानी में तापमान 43 के पार होने की संभावना है।

Monsoon Update, Aaj ka weather/शनिवार को तापमान 42.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। गर्मी के इस सीजन में पहली बार पारा इतना पहुंचा है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार हैं। खासतौर पर मतदान वाले ​दिन गर्मी परेशान करेगी। रायपुर में 7 मई को तापमान 44 के पार रहने के आसार हैं।

Monsoon Update, Aaj ka weather/हालांकि 6 मई को राज्य के कई इलाकों में गरज चमक और अंधड़ के साथ छींटे पड़ सकते हैं। एक दिन ही सिस्टम का असर रहेगा। इस वजह से अगले दिन तापमान और बढ़ेगा। रात के तापमान में भी में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पहुंच गया है। ये सामान्य से 2 डिग्री कम है। इस वजह से उमस परेशान नहीं कर रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close