Rajasthan News- ‘मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, पांच साल बाद लौटूंगा’, मैसेज कर छात्र हुआ लापता

Shri Mi

Rajasthan News/कोटा। कोटा में इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र आए दिन तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाते रहते हैं। नवीनतम घटना में यहां रहकर नीट की तैयारी कर रहा एक छात्र लापता हो गया। लापता होने के पहले उसने अपने परिजनों को लिखा, ‘मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, पांच साल बाद लौटूंगा।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan News/गंगापुर सिटी के बामनवास निवासी राजेंद्र कोटा के विज्ञान नगर इलाके में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह छह मई को पीजी से कोचिंग के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।

Rajasthan News/उसने अपने परिजनों को मैसेज किया। इसमें लिखा- ‘मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, पांच साल बाद लौटूंगा।’ परेशान परिजनों ने विज्ञान नगर थाने में छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस छात्र की तलाशी में जुटी है।

Rajasthan News/छात्र के पिता जगदीश मीणा ने कहा कि मैसेज करने के बाद उसने सिम को तोड़ दिया और मोबाइल भी बेच दिया। साथ ही उसने मैसेज में लिखा कि मम्मी को बता देना कि टेंशन न लें, मैं गलत कदम नहीं उठाऊंगा। मेरे पास सब के मोबाइल नंबर हैं। जरूरत पड़ी तो फोन कर लूंगा। इस मैसेज के बाद छात्र के परिजन परेशान हैं और निजी स्तर पर भी उसकी तलाश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सोंं से बड़ी संख्या में छात्र कोटा में तैयारी के लिए आते हैं। लेकिन पढ़ाई के तनाव के कारण इनमें से कुछ आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। छात्रों को तनाव से बचाने के लिए समय-समय पर कई प्रकार के कदम भी उठाए जाते रहते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close