बिना बताए अस्पताल को छोड़कर गए 23 कोरोना मरीज, तलाश करने में जुटी पुलिस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली (Delhi) के अस्पताल इस समय कोरोना मरीजों (Corona Patients) के लिए बेड की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं इस बीच नॉर्थ MCD की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल से बिना किसी सूचना के 23 मरीजों के फरार होने से हड़कंप मच गया है, जिनकी अब दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना के कम से कम 23 मरीज, अधिकारियों को सूचना दिए बिना 19 अप्रैल से छह मई के बीच उत्तर MCD की तरफ से चलाए जा रहे बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से चले गए.NDMC महापौर जय प्रकाश ने शनिवार को बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) की ओर से चलाया जा रहा हिंदू राव हॉस्पिटल (Hindu Rao Hospital) राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय का सबसे बड़ा अस्पताल है, जिसे 19 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुरू किया गया था. अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 250 बिस्तर रिजर्व हैं और दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के अनुसार कोई भी बिस्तर अभी खाली नहीं है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

“इसलिए भी छोड़कर चले जाते हैं मरीज”

प्रकाश ने कहा, “23 मरीज किसी को भी सूचना दिए बिना 19 अप्रैल से छह मई के बीच अस्पताल से चले गए. कुछ मरीज भर्ती होने पर बिना सूचना दिए ही चले जाते हैं क्योंकि उन्हें संभवत: कहीं ओर बेहतर सुविधाएं मिल जाती हैं, वहीं कई मरीज घर पर ही इलाज करने की कोशिश शुरू कर देते हैं. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी यही हो रहा है.”

महापौर ने कहा कि उन्होंने ऐसे मरीजों के बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दी है, क्योंकि इन मरीजों के बारे में अस्पताल को कोई जानकारी ही नहीं है. अस्पताल प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस इन मरीजों के पते और फोन नंबर की जानकारी जुटाकर इन्हें तलाश करने की कोशिश में लगी हुई है, ताकि समय रहते इन्हें आइसोलेट किया जा सके, नहीं तो दूसरे लोगों को भी कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close