Congress- प्रदेश कांग्रेस के 27 बीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति, 400 में से 339 नियुक्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आठ जिलों चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़, नागौर, सिरोही और उदयपुर जिलों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के निर्देश दिए हैं।
चित्तौड़गढ़ में दो बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
चित्तौड़गढ़ में कपासन-ए ब्लॉक में रोशन लाल जाट और कपासन-बी ब्लॉक में गोविंद लाल गुर्जर को बीबीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

चूरू में एक बीसीसी अध्यक्ष
चूरू जिले के सुजानगढ़ ग्रामीण में नरेंद्र कुमार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है।

डूंगरपुर में छह बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर जिले के आसपुर में वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, पूनली में रतन लाल पाटीदार, चिखली में दूल्हे सिंह चौहान, सीमलवाडा में सुरेश चंद भोई,  सागवाड़ा उत्तर में धीरज मेहता, सागवाड़ा दक्षिण में रोहित पाटीदार को बीसीसी अध्यक्ष पद पर लगाया गया है।

गंगानगर में दो बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
गंगानगर के रायसिंहनगर में बलदाव बरार और विजयनगर में अमरीक सिंह बिठू को बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

हनुमानगढ़ में एक बीसीसी अध्यक्ष लगाया
हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में बलबीर सिंह सिद्धू बीसीसी अध्यक्ष  लगाए गए हैं।

झालावाड़ में छह बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में रोड सिंह परमार, डग में नरेंद्र सिंह, बकानी में भरत चतुर्वेदी, खानपुर में बालचंद मीणा, अकलेरा में रामभिलाष मीणा, मनोहर थाना में बनवारी जैन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

नागौर में एक बीसीसी अध्यक्ष
नागौर के मेड़ता में नेमाराम बेरा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सिरोही में दो बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
सिरोही के माउंट आबू में राम सिंह सिसोदिया और पिंडवाड़ा में अचल सिंह वालिया को बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उदयपुर में छह बीसीसी अध्यक्ष लगाए
उदयपुर के झाडोल में राजेंद्र जैन, कोटडा में राईसा राम खैर, उदयपुर सिटी-ए में सोमेश्वर मीणा, उदयपुर सिटी-बी में अजय सिंह, गिरवा में अमर सिंह सिसोदिया और हिरण मगरी में कमल डांगी बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

61 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति अभी बाकी
राजस्थान में कांग्रेस के कुल 400 ब्लॉक हैं। इनमें से 339 ब्लॉकों में अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी हैं। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की पहली लिस्ट में में 100, दूसरी लिस्ट में 88, तीसरी लिस्ट में 47, चौथी लिस्ट में 77 और पांचवीं लिस्ट में 27 नाम शामिल किए गए हैं। अब 61 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करना बाकी है।हनुमानगढ़ में एक बीसीसी अध्यक्ष लगाया
हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में बलबीर सिंह सिद्धू बीसीसी अध्यक्ष  लगाए गए हैं।

झालावाड़ में छह बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
झालावाड़ जिले के भवानी मंडी में रोड सिंह परमार, डग में नरेंद्र सिंह, बकानी में भरत चतुर्वेदी, खानपुर में बालचंद मीणा, अकलेरा में रामभिलाष मीणा, मनोहर थाना में बनवारी जैन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

नागौर में एक बीसीसी अध्यक्ष
नागौर के मेड़ता में नेमाराम बेरा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सिरोही में दो बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त
सिरोही के माउंट आबू में राम सिंह सिसोदिया और पिंडवाड़ा में अचल सिंह वालिया को बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उदयपुर में छह बीसीसी अध्यक्ष लगाए
उदयपुर के झाडोल में राजेंद्र जैन, कोटडा में राईसा राम खैर, उदयपुर सिटी-ए में सोमेश्वर मीणा, उदयपुर सिटी-बी में अजय सिंह, गिरवा में अमर सिंह सिसोदिया और हिरण मगरी में कमल डांगी बीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

61 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति अभी बाकी
राजस्थान में कांग्रेस के कुल 400 ब्लॉक हैं। इनमें से 339 ब्लॉकों में अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी हैं। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की पहली लिस्ट में में 100, दूसरी लिस्ट में 88, तीसरी लिस्ट में 47, चौथी लिस्ट में 77 और पांचवीं लिस्ट में 27 नाम शामिल किए गए हैं। अब 61 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करना बाकी है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker