संकल्प यात्रा शिविर का 3 हजार लोगों ने उठाया लाभ…समापन समारोह में बोले बिल्हा विधायक…लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-बुधवार को पंचायत बिल्हा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का सफलता के साथ समापन हुआ है। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जमाबाई धनवाराम कोसले भी कार्यक्रम में शामिल हुिई।

बुधवार को गरिमामय वातावरण में भारत संकल्प यात्रा शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक और विशिष्ट अतिथि बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष जगाबाई नें शिरकत किया है। शिविर में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उज्ज्वला योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के तहत सैकड़ो हितग्राहियों ने आवेदन फॉर्म भरा। साथ ही कृषि विभाग पशुधन विभाग राजस्व विभाग ने स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। लोगों ने भी योजना का लाभ लिया।

कार्यक्रम में पार्षद वंदना जनरल समेत मोहन डोरिया मानिकपुरी, पार्षदगण संदीप कौशिक, देवव्रत साहू प्रसाद, लक्ष्मी नवरंगा, नगरीय प्रशासन और  विकास विभाग के संयुक्त संचालक विनय मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सिंह भी मौके पर नजर आए।

close