CGPSC Exam: 11 फरवरी को जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों में 4779 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Shri Mi

CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिले के 4779 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।CGPSC Exam

प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट तथा शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा और कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर शामिल हैं।CGPSC Exam

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close