50 हजार में नाबालिग लड़की का सौदा..7 आरोपी गिरफ्तार..20 दिन से बनाकर रखा था बंधक

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने समय रहते नाबालिग लड़की को बिकने से बचाया है। नाबालिग को बंधक बनाने और जबरदस्ती शादी कराने के साथ सौदेबाजी के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग लड़की को मंगला स्थित धुरीपारा निवासी मुख्य आरोपी आटो चालक शशि कुमार चतुर्वेदी के निवास से कब्जे में लिया गया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  पत्रकारों को पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली कि मंगला निवासी एक आटोचालक नाबालिग का सौदा ग्वालियर में अपने रिश्तेदार से शादी कराने वाला है। उसने अपने घर में नाबालिग को पिछले 20 दिनों से बंधक बनाकर रखा है। मामले में आईयूपीएडब्लू के प्रभारी ने नाबालिग को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी। 

जानकारी के बाद एडिश्नल एसपी ओमप्रकाश शर्मा, डीएसपी निमिषा पाण्डेय को मामले को गंभीरता से लेने को कहा गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। काफी जांच पड़ताल के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया गया।

              प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक नाबालिक को पिछले 15-20 दिनों से आटो चालक शशिकुमार चतुर्वेदी घर में बंधक बनाकर रखा है। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि आटो चालक अपनी पत्नी और परिवार के साथ मिलकर नाबालिग को पचास हजार रूपए में सौदा किया है। शशिकुमार चतुर्र्वेदी ग्वालियर में रहने वाले रिश्तेदार देव ऊर्फ देशराज से नाबालिग का शादी की तैयारी कर रहा था।

               पुख्त सूचना के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। धुरीपारा स्थित शशिकुमार चतुर्वेदी के मकान से नाबालिग को कब्जे में लेते हुए शादी के सारे सामान मंगल सूत्र,साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट,सेण्डिल, चूड़ी को जब्त किया गया। षड़यंत्र में शामिल सभी सातों आरोपियों को बारी बारी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान सातों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। 

             पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ  आईपीसी की धारा 370,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास पेट्रोल आटो सीजी  10 एयू..4294 को भी जब्त किया गया है।

                पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना का नाम आटो चालक शशीकुमार ऊर्फ अतुल चतुर्वेदी पिता राजाराम उम्र 25 साल है। आरोपी गोविन्दपुर गोड़खाम्ही और पत्नी शालिनी उम्र 24 साल थाना लोरमी जिला मुंगेली के  निवासी है। वर्तमान में दोनों  धुरीपारा में रहते हैं। एसपी ने जानकारी दी कि देव ऊर्फ देसराज जाटव पिता लाखन सिंह उम्र 28 साल निवासी विरमढाना पिचौर पोस्ट पिचौर तहसील डभरा ग्वालियर मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

                   पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए अन्य आरोपी राजाराम पिता बेलऊ राम उम्र 60 साल गोविन्दपुर लोरमी का निवासी है। राजाराम अपने बेटे मुख्य आरोपी शशिकुमार के साथ धुरीपारा मंगला में रहता है। फूलमती पति मुन्ना राज उम्र 45 साल, ग्वालियर की रहने वाली है। चम्पा बाई सिवारे पति राधेश्याम सिवारे उम्र 50 साल छतौना थाना चकरभाठा की रहने वाली है। चित्रलेखा बंजारे पति फागुराम बंजारे उम्र 40 साल तेन्दुआ गांव थाना कोटा बिलासपुर में रहती है।

close