साढ़े 9 लाख रूपए बरामद….पुलिस चेकिग की संयुक्त कार्रवाई..दस्तावेज पेश नहीं होने पर…पुलिस ने रूपयों को किया जब्त

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर करीब साढ़े 9 लाख रूपए जब्त किया है। पर्याप्त दस्तावेज पेश नहीं किए जाने की सूरत में रूपयों को जब्त कर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पुलिस ने नगद जब्त कर लिया है।

विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखने सकरी डेंटल कॉलेज के पास एसएसटी चेक पोस्ट बनाया गया है। शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी  टीम ने रा बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया। मोटरसायकल पर पीछे बैठे युवक के बैग को चेक किया गया।

चेकिंगे दौरान बैग से  500 रुपये के कुल 1200 नोट बरामद किया गया। गिनती में कुल 6 लाख रुपये पाए गए। दस्तावेज पेश नहीं किए जाने की सूरत में पंचनामा तैयार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए रूपयों को जब्त किया गया।

साढ़े तीन लाख रूपए जब्त

थाना तोरवा पुलिस ने एफएसटी और आरपीएफ के सहयोग से विशेष अभियान चलारकर लाखों रूपए बरामद किया है। बरामद रूपया करीब 342000 रुपयों से अधिक है। पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर अग्रिम वैधानिक को ध्यान में रखते रूपयो को जब्त कर लिया है।

close