कोरोना राहत कोष:BILASPUR जिला पंचायत सदस्य देंगे 1 महीने का मानदेय,जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने फ्री किचन में अन्नदान करने का आह्वान

Shri Mi

बिलासपुर।जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में एक माह का मानदेय देने की घोषणा की है। अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने इस बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है। श्री चौहान ने अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा सक्षम लोगों से भी कोरोना राहत कोष में धन राशि देने की अपील की है जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन की आवश्यकता पड़ रही है, जिसके लिए अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं व समाजसेवी फ्री किचन का कार्य कर रहे हैं। जिसके लिये अन्नदान किया जा सकता है। नवरात्रि पर्व पर कन्या भोज के नाम पर भी फ्री किचन में दान किया जा सकता है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close