स्कूल,कॉलेज,शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद,लॉकडाउन 3 को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की ये नई गाइडलाइन

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को 3 मई को लॉकडाउन खुलने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बार फिर से कड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का फैसला लिया है. दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है. मतलब 3 मई से 17 मई तक इसे कर दिया गया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृहमंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए गाइडलाइन जारी की है.ये आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं. गृहमंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन शामिल है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण सेंटर और कोचिंग सेंटर का संचालन भी नहीं होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close