6 अगस्त तक LOCKDOWN बढ़ाने का फैसला..कलेक्टरों को राज्य सरकार ने दिया निर्देश

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।राज्य सरकार ने इस बाबत कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त 28 जुलाई तक लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। सोमवार को घंटो चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज पूरे राज्य में बडी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले बीते 22 जुलाई से राज्य में राजधानी रायपुर सहित कई जिला मुख्यालयों में दोबारा लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसकी समयावधि मंगलवार को पूरी हो रही है। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। फिलहाल राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश में लॉकडाउन की स्थिति है। हालात को देखते हुए पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह लॉकडाउन की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

close