छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड खरसिया का हुआ गठन, दीनबंधु जायसवाल पुनः बने अध्यक्ष..वेतन विसंगति,क्रमोन्नति,पुराना पेंशन समेत इन मुद्दो के साथ होगा ठोस संघर्ष

Chief Editor
3 Min Read

खरसिया।07 अक्टूबर को विकासखंड खरसिया, जिला रायगढ़ में शिक्षक संवर्ग का महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक संपन्न हुआ। जिसमें प्रांत और जिला स्तर में संघ का नया नाम छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, पंजीयन क्रमांक 122202066773 को स्वीकार कर पूर्व संघ संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 2571 को भंग किए जाने के फलस्वरूप संघ पुनर्गठन हेतु प्राप्त निर्देशानुसार “छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773” विकासखंड खरसिया का विधिवत गठन किया गया। जिसमें पुन दीनबंधु जायसवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया और पूर्व की विकासखंड कार्यकारिणी को पुनर्गठित कर यथावत रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर दीनबंधु जायसवाल ने समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग, साथ और आशीर्वाद से मैं शिक्षक हित के कार्यों को लगातार करता रहूंगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में गिरजा शंकर शुक्ला ने बताया की सहायक शिक्षक एलबी का प्रमुख मांग वेतन विसंगति है जिसे संघ ने अपने प्रथम और महत्वपूर्ण मांग के रूप में स्वीकार किया है। आगे वेतन विसंगति दूर करने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति आदि को लेकर परिणाम मूलक संघर्ष किया जाएगा। स्थानीय समस्याओं में संपूर्ण संविलियन के कार्यवाही, ऑनलाइन – ऑफलाइन कक्षा एवं मूल्यांकन, विभिन्न कोरोना संबधी ड्यूटी, विख स्तर में समयमान वेतनमान आदेश आदि के संबंध में निराकरण हेतु शीघ्र स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया।

आज के बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं शिक्षक :
गिरजा शंकर शुक्ला, मुनेंद्र शर्मा, श्रीमती धनेश्वरी नेताम, दीनबंधु जयसवाल, अशोक राठौर, श्याम जयसवाल, लकेश्वर राठौर, चंद्रकला गबेल, टेकराम राठौर, पुष्पेंद्र बनाफर, ओमप्रकाश गवेल, श्रीमती पद्मिनी डनसेना, सुखराम बघेल, वीरेंद्र जयसवाल, दीपक सिदार, झनकेश्वर नायक, खुलेश्वर वैष्णव, गौतम सिदार, गोविंद वर्मा, हरिलाल डनसेना, जयराम राठिया, कुंजबिहारी डनसेना, महेंद्र यादव, मीना चौहान, मेनका डनसेना, श्रीमती नंदनी जयसवाल, सनद कुमार राठिया, कपूरचंद राठिया, श्रीमती सुभदारानी राठौर, नारायण नायक, विजय पटेल, विरेंद्र महिलांगे, गजानन पटेल, दिग्विजय नेताम, बुटू लाल जांगड़े, संजीव राठौर, श्रीमती फलदात्री साहू, गौरीशंकर, संजीव महंत, तुकाराम चंद्रा, लीलाधर साहू, श्रीमती भुनेश्वरी मंथन, कमलेश कुमार डनसेना, श्रीमती जया गवेल, ओंकारेश्वर सिदार, श्रीमती अंजनी नामदेव, दीया लहरें, हुलस राम चौहान, रुक्मण केवट, छतराम पटेल, दीपक राठौर, रामकुमार खैरवार, अखिल शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, राकेश डनसेना, रामप्रवेश राठिया, लीला प्रसाद राठिया, सत्य प्रकाश राठौर, यशवंत पटेल, प्रशांत पांडे, देवेंद्र दर्शन, संतोष दर्शन, अजय पटेल, तुलाराम राठिया आदि शामिल रहे।

close