मरवाही उपचुनाव: ट्रेनिंग में गैरहाजिर मतदान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Chief Editor
2 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने 9 कर्मचारियों को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि इन कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही के निर्वाचन के लिए मतदान दल में मतदान अधिकारियों के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी के पूर्व इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण पिछले दिनों आयोजित किया गया था।जिसमें ये कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।निर्धारित समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त ना होने और असंतोषप्रद होने की दशा में इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।CLICK HERE TO JOIN MY WHATSAPP GROUP FOR LATEST NEWS UPDATES

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन कर्मचारियों को नोटिस ईशु हुआ है उनमें शिव राठौर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बंधामुडा, दिनेश राठौर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला डाहीबहरा,दवीरेंद्र राजपूत सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पड़वानीया, जय सुमन बैगा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बोईरडाँड़, अहमद सिद्दीकी सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलपत्, चंद्र निकेश पैकरा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कटेल टोला ,राममिलन राठौर शासकीय प्राथमिक शाला गौरेला, अशोक कुमार सहायक शिक्षक विकास खंड गौरेला और नारायण सिंह मार्को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कोटमी कला को नोटिस जारी किया गया है।

TAGGED:
close