गांव-गांव में खुलेआम खेला जा रहा IPL सट्टा, युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर।जिले नगर में धड़ल्ले से चल रहे जुआ आईपीएल सट्टा जैसे गैरकानूनी गतिविधियां तीव्र गति से संचालित की जा रही है, जिसके कारण युवा वर्ग सहित सभी प्रभावित होकर गलत दिशा में भटक रहे हैं, जबकि गृहमंत्री द्वारा शक्त आदेश दिया गया है कि किसी भी जिले में इस तरह के गैर कानूनी गतिविधिया किए जाने पर कठोर कार्यवाही किया जाए,अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा छोटी मोटी मामला बना कर खानापूर्ती ही की जा रही है, जिले में आईपीएल सट्टा सहित गाँव गाँव मे जुआ खूलेआम खेला जा रहा हैं. जिले के बाहर से भी बड़े पैमाने में जुआ खेलने नारायणपुर आ रहे है खिलाड़ी. पुलिस विभाग के अनदेखी व ठोस कार्यवाही न करने के कारण बड़े जुआड़ियों का हौसला बढ़ता जा रहा है.जिले से बाहर के लोग भी यहाँ अपने आप को सुरक्षा जोन में पाकर लाखो का जुआ खेलने पहुंच रहे है।CGWALL के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर व गाँवो में रात रात भर बेखौफ होकर जुआ खेला जा रहा हैं, पर किसी भी प्रकार से कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण अब छतीसगढ़ शासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सरकार सहित कांग्रेस की छवि जनता के बीच धूमिल होती जा रही है। जिसके विरोध में आज युवा कांग्रेस नारायणपुर ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 10 दिवस के भीतर कार्यवाही करने की मांग की, अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होगी

जिसमें जिला पदाधिकारी युवा अध्यक्ष अमित भद्र , युवा प्रदेश कार्यकारी सदस्य दीपक गांधी , पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जय वट्टी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उमेश कर्मा, ब्लॉक संयोजक फुलसिंग वड्डे, ब्लाक अध्यक्ष लालूराम कोर्राम, इंटक अध्यक्ष सुखमन कोर्राम, महेश कश्यप उपस्तिथ रहे।

close