12 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं , कार्यकर्ता और सहायिका के 5 हजार से अधिक पद खाली

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश में कुल 51556 आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता/ मिनी कार्यकर्ता के 2176 पद और सहायिका के 3235 पद रिक्त हैं।यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि प्रदेश में कुल कितने आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं तथा उक्त संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका की कितने पद रिक्त हैं?तथा रिक्त पदों पर भर्ती कब तक कर दी जाएगी?उक्त संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कितने स्वयं के भवन संचालित नहीं हो रहे हैं ऐसे केंद्रों में भवन निर्माण हेतु शासन की क्या योजना है?

जिसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि प्रदेश में कुल 51556 आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं.संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता/ मिनी कार्यकर्ता के 2176 पद और सहायता के 3235 पद रिक्त है. रिक्त पदों पर भर्ती हेतु समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है.संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 12250 स्वयं के भवन में संचालित नहीं हो रहे हैं. वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर मनरेगा के अभिसरण से जिला स्तर पर उपलब्ध निधि से और राज्य निधि से आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराने का प्रयास है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close