CM भूपेश बघेल का ऐलान-Bilaspur एयरपोर्ट बिलासाबाई केवटीन के नाम पर रखा जाएगा..तारबहार अंग्रेज़ी स्कुल अब शेख ग़फ़्फ़ार के नाम पर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बिलासपुर आगमन पर एस.ई.सी.एल. हेलीपेड पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान लोक निर्माण, धर्मस्व, गृह, जेल, विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल मैदान में आम सभा के दौरान बिलासपुर शैलेश पांडेय की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल लाइब्रेरी का नामकरण बिलासपुर के प्रथम विधायक स्वर्गीय शिव दुलारे मिश्र एवं तारबहार उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का नामकरण स्वर्गीय श्री शेख गफ्फार के नाम पर करने का एलान किया।साथ ही बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण बिलासा दाई केंवटीन के नाम पर किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आमसभा मे सीएम ने कहा कि इस शहर को बसाया बिलासा बाई केंवटीन ने, इस शहर बिलासपुर में जो एयरपोर्ट बना है, वह अब बिलासा बाई एयरपोर्ट के नाम पर जाना जाएगा। स्व. शेख गफ्फार को लेकर यह यक़ीं रहता था कि उन तक पहुँच गए तो समस्या कैसी हो समाधान मिल जाएगा, उन तक हमेशा जो पहुँचा उसकी मदद करने वे हमेशा तत्पर रहे, भले वक़्त रात का क्यों ना हो। आज उनकी जयंती है, मैं तारबहार अंग्रेज़ी माध्यम स्कुल को उनके नाम पर करने की घोषणा करता हूँ

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close