तहसीलदार की कोरोना से मौत..अस्पताल में चल रहा था इलाज..मां के साथ अजन्में बच्चे ने भी तोड़ा दम..आज धरसीवां में होगा अंतिम संस्कार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– गरियाबन्द तहसीलदार करिश्मा दुबे की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गयी है। करिश्मा 2013 बैच की अधिकारी है। उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हुआ। वर्तमान में वह गरियाबन्द में तहसीलदार के पद पर थी। कोरोना काल में ड्यूटी पर भी तैनात थी। करिश्मा दुबे के पति के पति आईएएस चन्द्रकांत वर्माइस समय गरियाबन्द में जिला पंचायत सीईओ के पद पर कार्यरत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

करिश्मा दुबे के बैचमेट अधिकारियों ने बताया कि वह होनहार थी। कोरोना ड्यूटी के दौरान वह संक्रमित हुई। करिश्मा का इलाज पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में चल रहा था। वह गर्भवती भी थी। इलाज के दौरान गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गयी है। बीती रात करिश्मा ने भी वेन्टीलेटर पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

करिश्मा के बैचमेट एक अधिकारी ने बताया कि वह जल्द ही डिप्टी कलेक्टर बनने वाली थी। पीएससी तैयारी के दौरान उसने डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना संजोया था। वह दिन भी आया.. ..लेकिन करिश्मा हमारे बीच नहीं रही।

अधिकारी ने बताया कि डीपीसी के बाद जल्द ही तहसीलदारों की प्रमोशन सूची जारी होने वाली थी। डिप्टी कलेक्टर पद के लिए तैयार प्रमोशन सूची में करिश्मा दुबे का भी नाम शामिल है। उसे शासन के आदेश का भीरता से इंतजार था। लेकिन कोविड काल के चलते शासन ने सूची का प्रकाशन नहीं किया। और इस तरह करिश्मा का सपना भी अधूरा रह गया। करिश्मा काफी जिन्दादिल और मिलनसार प्रकृति की अधिकारी थी।

करिश्मा के बहुत नजदीक दोस्तों में शामिल एक तहसीलदार ने बताया कि उसने अंत तक मौत से दो दो हाथ किया। लेकिन जिन्दगी हार गयी। करिश्मा का अंतिम संस्कार धरसीवां में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार यानि आज किया जाएगा।

close