हाथियों के हमले से GPM एसपी और उनकी पत्नी घायल, हालत गंभीर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक आज हाथियों के हमले से बुरी तरह घायल हो गए। उनकी पत्नी श्वेता भी हमले में घायल हो गई है। पेंड्रा सैनिटोरियम अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल बिलासपुर लाया जा रहा है। लाने के लिए पेंड्रा से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल अमारू के जंगल में हाथियों को देखने के लिए गए थे। वन विभाग की टीम और कुछ ग्रामीण भी उनके साथ थे। बताया जाता चिचड़ा डोंगरी में 15 हाथियों का झुंड उन्हें मिला जिनमें 3 बच्चे भी थे। बताया जाता है कि हाथियों को एसपी और उनकी पत्नी देखने के लिए कार से नीचे उतर गए, और वे झुंड के पीछे चलने लगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वन विभाग के कर्मचारियों ने ऐसा करने से उन्हें मना भी किया। इसी बीच हाथियों के झुंड ने पीछे मुड़कर काफिले पर हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक सबसे आगे चल रहे थे। हाथियों के झुंड ने उन्हें दौड़ाया और पटक दिया। भागने के दौरान एसपी की पत्नी और 8-10 ग्रामीण भी घायल हुए हैं। एसपी बंसल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अपोलो अस्पताल लाया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close