धान खरीदी की बदइंतज़ामी पर बोले डॉ.बांधी-कांग्रेस सरकार की नित नई योजना और नियम से किसान परेशान

Chief Editor
3 Min Read

सीपत( रियाज़ अशरफी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष एवं मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने बुधवार सीपत के विश्रामगृह में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों के लिए धान खरीदी को लेकर नई नई योजनाएं बनाती है। सरकार की इन योजनाओं से प्रदेश के किसान भाई परेशान हो रहे है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने आगे कहा कि पिछले वर्ष ही गिरदावली करवाया गया । इससे किसानों का रकबा घट गया। रकबा बढाने के लिए राजस्व विभाग और उसके अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े ।फिर प्लास्टिक बोरी में धान खरीदने की बात आई ।इसके बाद नया आदेश आया कि किसान अपने बोरे में धान लाये….। सरकार उन्हें 15 रुपये के दर से भुगतान करेगी। किसानों ने 30-35 रुपये के दर से बाजारों से बोरा खरीदकर अपना धान बेचा । लेकिन सालभर गुजर जाने के बावजूद आज तक किसानों को उनका बोरे का 15 रुपये नही मिला । इस वर्ष फसल में भूरा माहों का प्रकोप हुआ । किसान कई बार कीटनाशक दवाई खेतो में डाले । लेकिन दवाई ने काम नही किया । नकली कीटनाशक दवाइयों पर सरकार ने कोई कार्यवाही नही किया । यह सरकार के दोहरी नीति को दर्शाता है।

डॉ बांधी ने कहा किसानो को बिचौलियों से बढ़े दामो में खाद खरीदनी पड़ी । क्योंकि सरकारी गोदामों में खाद कम तो बिचौलियों के दुकानों में भरपूर मात्रा में खाद का भंडारण था । सरकारी धान खरीदी पंजाब,हरियाणा यूपी सहित अन्य राज्यो में भी होता है। लेकिन वहां कोई परेशानी नही फिर छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के नाम पर यह कैसी परेशानी …..। विधायक डॉ बांधी ने बताया कि 11 दिसम्बर को भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के इस ज्वलंत मुद्दे और उनकी मांगों को लेकर मस्तूरी एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे । अगर समस्या का समाधान नही होता है तो प्रत्येक किसानों के पास जाकर उनकी समस्या जानेंगे । एक जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। विधायक बांधी ने क्षेत्र के विकास और समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दिलेन्द्र कौशिल,बीपी सिंह,भाजपा मंडल महामंत्री अभिलेश यादव,रामनाथ तिवारी,मदनलाल पाटनवार,दीपक शर्मा,हरिकेश गुप्ता,रामनगिरी गोस्वामी,पवन साहू,सुरेश दास महंत, बलदाऊ यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

TAGGED:
close